Monday, 8 October 2012

श्री गुरू राम दास जी के प्रकाश उत्सव पर लाख लाख बधाई


चण्डीगढ़, 9 अक्तूबर - प्रधान शिरोमणी अकाली दल व पंजाब के उपमुख्यमंत्री स. सुखबीर सिंह बादल ने आज यहां सिक्खों के चौथे गुरू श्री गुरू राम दास जी के प्रकाश उत्सव की पूर्व संध्या पर सभी को बधाई दी है।
  एक सन्देश में उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि गुरू राम दास जी ने हमें प्रेम भावना और मानवता की सेवा वाला जीवन व्यतीत करने की प्रेरणा दी है। उन्होंने कहा कि विश्वभर में सिक्खों के सबसे धार्मिक स्थान माने जाते श्री हरमन्दिर साहिब का निर्माण गुरू जी ने अपने देख-रेख में करवाया।
  लोगों को गुरू राम दास जी की शिक्षाओं के अनुसार चलने का संदेश देते स. बादल ने कहा कि हमें गुरू जी द्वारा सृजित किये समाज की संरचना के लिए मिल जुल कर काम करना चाहिए।

No comments:

Post a Comment