Wednesday 10 October 2012

भट्ठा मालिकों द्वारा सुखबीर सिंह बादल के साथ मुलाकात




  • बादल द्वारा भट्ठा मालिकों के मामला केन्द्रीय वातावरण मंत्रालय के पास उठाने का भरोसा

चण्डीगढ़, 10 अक्तूबर : आज पंजाब भर से आए भट्टा मालिकों के प्रतिनिधमंडल ने शिरोमणि अकाली दल के प्रधान व पंजाब के उपमुख्यमंत्री स. सुखबीर सिंह बादल के साथ मुलाकात करके उन्हे सुप्रीम कोर्ट के हाल ही के निर्देशों के साथ भट्टा उद्योग से प्रभावित होने संबंधी
अवगत करवाया।
प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें आने वाली मुश्किलों के मामले केन्द्रीय वातावरण मंत्रालय के पास उठाने की मांग करते हुये कहा कि सुप्रीम कोर्ट के  इस फैसले के साथ इस भट्टा उद्योग प्रभावित होगें जोकि राज्य के विकास में अहम भूमिका निभाते हुये लाखों लोगों को रोजगार प्रदान कर रही हैँ। उपमुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भट्ठा उद्योग को दरपेश आने वाली समस्याओं संबधी केन्द्रीय वातावरण मंत्रालय मंत्री जैयंती नटराजन को एक पत्र पहले भी लिख चुके है व शीघ्र ही केन्द्रीय मंत्री के साथ बात करेगें। उन्होने यह भी भरोसा दिलाया कि यदि जरूरत पडी तो वह स्वयं निजी तौर  से एक प्रतिनिधिमंडल केन्द्रीय मंत्री के पास लेकर जाएगें।
इस अवसर पर अन्य के अतिरिक्त श्री कमल शर्मा,सलाहकार/मुख्यमंत्री,श्री प्रेम सिंह चंदूमाजरा,जनरल सचिव शिरोमणि अकाली दल,श्री सरबजीत सिंह मकड,भूतपूर्व विधायक व भिन्न भिन्न भट्टा मालिक संगठनों के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त श्री एस के संधू, प्रमुख सचिव/मुख्यमंत्री,श्री डी पी रेडडी, प्रमुख सचिव आबकारी व कर , श्री ए वेंणू प्रसाद, आबकारी व कर कमीशनर , विकास प्रताप , डायरैक्टर इंडस्ट्री, श्री मनवेश  सिंह सिद्धू व अजय कुमार महाजन दोनों विशेष प्रमुख सचिव/मुख्यमंत्री सरकारी प्रतिनिधियों के रूप में उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment